राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने के बाद जनजाति के लोगों ने कहा- हमने बहुत बड़ी जंग जीती - Governor Anusuiya Uikey
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 12 जातीय समूहों को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किया है. इस घोषणा के बाद जनजाति के लोगों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके का आभार जताया. आदिवासी संगठनों के लोगों ने कहा- 'हमने बहुत बड़ी जंग जीती है. हमारे लिए कठिन लग रहा था, लेकिन राज्यपाल ने इसे आसान बना दिया. राज्यपाल का सान्निध्य हमें मिला, इसके चलते हमारी समस्याएं दूर होती जा रही है. राजभवन हमारे लिए जनता भवन बन गया है. मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से हमें नुकसान हो रहा था. हम राज्य शासन के भी आभारी है. आजादी के इतने दिन बाद भी हम अधिकारों से वंचित रहे.' जनजाति वर्ग के लोगों से मिलने के बाद राज्यपाल ने पीएम मोदी को जनजातियों की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 'जाति प्रमाण पत्र के कारण जनजाति वर्ग के लोग सरकारी नौकरी और अन्य चीजों के लिए वंचित हो रहे थे, पीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया. सभी जनजाति के प्रतिनिधियों ने बहुत संघर्ष किया ये उसका का ही परिणाम है. ' chhattisgarh Tribal organizations thanks Governor