बीजेपी के प्रचार में फिल्मी टशन, युवाओं को लुभाने के लिए बनाया फिल्मी थीम सॉन्ग - बीजेपी के प्रचार में फिल्मी टशन
🎬 Watch Now: Feature Video
युवाओं का अपने प्रदर्शन के साथ जोड़ने भाजपा और भाजयुमो ने अनूठा प्रचार प्रसार का तरीका अपनाया है. साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी केजीएफ के टाइटल सॉन्ग "हे सुल्तान" म्यूजिक सॉन्ग पर भाजपा ने थीम सॉन्ग बनाया है. 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा रायपुर में होने वाले प्रदर्शन को लेकर भाजपा नेता अमित चिमनानी ने थीम सॉन्ग (BJP made theme song on KGF title song Hey Sultan) बनाया है. भाजपा नेता अमित चिमनानी ने बताया "हल्ला बोल चलो रायपुर" थीम सॉन्ग युवाओं को प्रेरित कर रहा है. 24 अगस्त को राजधानी में एक बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. केजीएफ फिल्म के "हे सुल्तान" सॉन्ग को देखते हुए हमने प्रदर्शन को लेकर थीम सॉन्ग बनाया है. "हल्ला बोल" थीम सॉन्ग युवाओं को जोशीले अंदाज में प्रेरित कर रहा है.