कोरिया: भाजपा ने कांग्रेस विधायक पर महिलाओं के अपमान का लगाया आरोप - विधायक डॉ विनय जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: मनेन्द्रगढ़ "हमर बेटी, हमर मान" यह नारा छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग रूपों में नजर आ रहा है. एक तस्वीर नवरात्रि के अवसर पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जहां सरगुजा आदिवासी विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक गुलाब कमरो देवी रूपी कन्याओं का पैर धो कर पूजा कर रहे है. वे समाज में महिलाओं व कन्याओं का उच्च स्थान होने का संदेश दे रहे हैं. दूसरी तरफ मनेंद्रगढ विधानसभा के कांग्रेसी विधायक डॉ विनय जायसवाल पुरानी परम्पराओं का हवाला दे कर अपनी पत्नी व महापौर चिरमिरी कंचन जायसवाल के साथ महिलाओं से अपना पैर धुलवाते नजर आ रहे हैं. मामले में भाजपा ने कांग्रेसी विधायक डॉ विनय जायसवाल के आडे हाथों लिया है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही भाजपा नेत्री डॉ रश्मि सोनकर ने डॉ विनय जायसवाल के कृत्य को परम्परा के नाम पर महिलाओं का अपमान (BJP accuses MLA Vinay Jaiswal of insulting women) बताया है. korea latest news