बिलासपुर मेयर ने मजदूरों के साथ खाया बोरे बासी

By

Published : May 1, 2022, 3:24 PM IST

thumbnail
सीएम भूपेश बघेल की बोरे बासी खाने की अपील के बाद छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस पर बोरे बासी उत्सव मनाया गया. बिलासपुर में मेयर रामशरण यादव सुबह 10 बजे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और श्रमिकों के साथ बंगले में बोरे बासी खाकर श्रम दिवस मनाया. महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि श्रम दिवस के महत्वपूर्ण मौके पर अपनी खानपान की विशिष्टता के गौरव को मनाने के लिए बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करें. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और चावल के व्यंजन यहां की प्रमुख विशेषता हैं. गर्मी में प्रदेश के लोग बोरे और बासी खाते हैं ताकि शरीर में स्फूर्ति और ठंडक बनी रहे. मेयर ने कहा कि 'अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान को सहेजने से गहरी खुशी मिलती है. छत्तीसगढ़ में हर दृष्टिकोण से सांस्कृतिक वैविध्य रहा है. यहां की विशिष्ट संस्कृति और सुंदर खानपान की परंपराओं को सहेजना बड़ी जिम्मेदारी का काम है. ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस समृद्ध परंपरा से परिचित हो सके'. (Bilaspur Mayor ate stale sacks with laborers )

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.