Bastar Crime News: बस्तर में मोटरसाइकिल लूट का आरोपी गिरफ्तार - बस्तर में मोटरसाइकिल लूट की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में मोटरसाइकिल लूट की घटना (Bastar Crime News) बढ़ती जा रही है. लेकिन बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से लूट का (Accused of robbery arrested in Bastar)आरोपी पकड़ा गया है. मोटरसाइकिल लूट की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 1 दिन पहले शहर के अग्रसेन चौक से एक लुटेरे ने मोटरसाइकिल मालिक को डरा धमकाकर चाकू की नोक पर उससे मोटरसाइकिल की लूट की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिससे पुलिस को लीड मिली. उसके बाद पुलिस ने वृंदावन कॉलोनी से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए आरोपी अनिकेत सामंत ने चाकू की नोक पर मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.