बलौदाबाजार पुलिस ने पेट्रोलिंग गाड़ी से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल - बलौदा बाजार पुलिस ने गर्भवती महिला को पेट्रोलिंग की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार में पुलिस ने इंसानियत का परिचय दिया है. दरअसल, भाटापारा पुलिस ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को एंबुलेंस न होने पर पेट्रोलिंग गाड़ी से अस्पताल (Baloda Bazar Police took pregnant woman to hospital by patrol vehicle) पहुंचाया. जिसके बाद महिला ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि भाटापारा ग्रामीण पुलिस उपनिरीक्षक रोशन राजपूत ने ग्राम तरेंगा के पास रात में गश्त के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा से व्याकुल देखा. आधी रात हो जाने के कारण एंबुलेंस भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोलिंग की गाड़ी से महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के इस नेक काम की हर कोई सराहना कर रहा है.