बलौदा बाजार में लोन के नाम पर ठगी करने वाला रायपुर से गिरफ्तार - person who cheated in name of loan in Baloda Bazar arrested from Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया गया (Accused arrested from Raipur in fraud case in Baloda Bazar) है. आरोपी ने तीन लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर धोखाधड़ी की थी. बता दें कि कुल 1 लाख 10 हजार की ठगी के मामले में भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. भाटापारा ग्रामीण थाना और सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवाओं को साहिल बक्श ने खुद को ओरिएंटल प्लस फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर लोन पास कराने का झांसा दिया था. प्रोसेसिंग चार्ज, बीमा और मेंटेनेंस के नाम पर तीनों लोगों से लगभग 1 लाख 10 हजार की धोखाधड़ी की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नम्बर और बैंक खाता के आधार पर रायपुर स्थित आवास से उसे गिरफ्तार किया है.