राष्ट्रीय स्तर पर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए कोरिया को मिला अवॉर्ड - राष्ट्रीय स्तर पर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कोरिया को कांस्य पदक
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2015 से 2021 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए किए गए. कार्य और परफॉर्मेंस के आधार पर सब नेशनल सर्टिफिकेट ऑफ प्रोग्राम टूवर्डस टीबी फ्री स्टेट के तहत दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कोरिया जिले को कांस्य पदक व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा इलाज के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आईसीएमआर सेंट्रल टीवी डिवीजन व राज्य कार्यालय मेडिकल कॉलेज और डब्लूएचओ टीम ने एसएनसी सर्वे समेत फिजिकल सत्यापन ग्रुप परिचर्चा साक्षात्कार मापदंडों को आधार बनाकर जो रैकिंग दी. उसके आधार पर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को कांस्य पदक हासिल हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST