हमर भाखा के मया: लेखिका पूनम वासम से सुनिए 'मिथक नहीं हैं जलपरियां' - Poonam Vasam
🎬 Watch Now: Feature Video
हमर भाखा के मया में आज ETV भारत के साथ जुड़ी हैं बीजापुर की शिक्षिका और कवयित्री पूनम वासम. अपनी कलम से दुनिया के सामने बस्तर का सौंदर्य और दर्द पेश कर रही हैं. इस कविता का जरिए पूनम जलपरियों की सुंदरता व्यक्त कर रही हैं, जो दिनभर की थकान के बाद चित्रकोट जलप्रपात के पास बैठकर अपनी थकान मिटा रही हैं. आप भी सुनिए उनकी ये कविता मिथक नहीं हैं जलपरियां...
Last Updated : Mar 27, 2021, 3:13 PM IST