राजनांदगांव: संतान की लंबी उम्र के लिए मनाया गया हलषष्ठी का पर्व - Women celebrated festival of Halashti
🎬 Watch Now: Feature Video
अंचल की महिलाओं ने हलषष्ठी का पर्व धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना की. आज के दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती है और सगरी बनाकर शिव पंचायत की विधी विधान से पूजा अर्चना करती है. महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर, परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर की आराधना की और आशीष मांगा. पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. नगर के कई मोहल्लों में सगरी कुंड बनाकर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.