संविधान की मूल प्रति को एक गैस चेम्बर में क्यों रखा गया है? - नेफ्थलीन बॉल्स
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर : संविधान की मूल प्रति को पहले फलालेन के कपड़े में लपेटकर एक नेफ्थलीन बॉल्स के साथ रखा गया था. साल 1994 में अमेरिका की तरह भारत ने भी संविधान की मूल प्रति को गैस चेंबर में रखने का फैसला किया. भारत की 'नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी' और अमेरिका के गेट्टी इंस्टीट्यूट के बीच करार के बाद भारत में भी इसी तरह का एक गैस चेंबर बनाया गया. संसद भवन के पुस्तकालय में वैज्ञानिक विधि से तैयार गैस चेम्बर में संविधान को सुरक्षित रखा गया है.