जब मुंह से ऑक्सीजन देकर युवक ने बचाई कोबरा सांप की जान - sukma news
🎬 Watch Now: Feature Video
सुकमा: आपने आम तौर पर सांप के काटने के बाद लोगों को बचाने की खबर या वीडियो देखी होगी. या सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का वीडियो देखा होगा. लेकिन ओडिशा के मलकानगिरी से एक कोबरा सांप (cobra snake) की जान बचाने का वीडियो सामने आया है. ऐसा वीडियो जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. सबसे जहरीले सांपों में शुमार कोबरा सांप को एक खख्स ने अपने मुंह से (Oxygen to cobra snake through mouth) ऑक्सीजन दिया. जिससे उसकी जान बच गई. यहां रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप घायल हो गया था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. सांप जमीन पर बेसुध होकर काफी देर तक पड़ा रहा. काफी देर तक उसकी कोई हलचल नहीं हुई. तब जाकर सांप को बचाने आए शख्स ने (Video of giving oxygen to cobra snake goes viral ) उसे मुंह से ऑक्सीजन दिया.जिसके बाद सांप के अंदर हलचल दिखी. इस तरह जहरीले सांपों में से एक कोबरा (Cobra life saving video) सांप की जान बच सकी.