जशपुर के इन ग्रामीणों को विकास का इंतजार - Jashpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत तुमला का आश्रित ग्राम मांझाकूदर का विकास सालों से रुका हुआ है. यहां पीने के पानी से लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. बरसात के दिनों में यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है. हालात ऐसे हैं कि कभी-कभी समय पर उपचार नहीं होने के कारण कई ग्रामीणों की जान तक चली जाती है. गांव मांझाकूदर खाडुंग नदी की दो धाराओं के बीच में बसा हुआ है.