आत्मनिर्भर बन रहे नक्सलगढ़ के ग्रामीण, छिंद रस के गुड़ से दंतेवाड़ा को दिला रहे पहचान
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में ग्रामीण छिंद के रस से गुड़ बना रहे हैं. प्रशासन इन ग्रामीणों को लगातार प्रोत्साहित भी कर रहा है. ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके. 3 गांव के करीब 50 से भी ज्यादा महिला और पुरुष छिंद रस से गुड़ बनाने का काम कर रहें हैं. इससे नक्सलगढ़ की पहचान बदलने में मदद मिल सकेगी.