VIDEO: इस नटखट हथिनी को नहाता देख दूर हो जाएगी सारी गर्मी - elephant playing in water
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12255088-thumbnail-3x2-hvjkdl.jpg)
तेज गर्मी के बीच तमिलनाडु से एक राहत भरा वीडियो आया है. जिसमें जम्बूकेश्वर अखिलंदेश्वरी मंदिर में बने पूल में हथिनी अकिला नहाते हुए खूब मग्न देखी नजर आ रही है. ये हाथी पानी में किसी नटखट बच्चे की तरह लोट-लोटकर नहा रही है. जिसे देखकर आपका मन भी पानी में खेलने का करने लगेगा. देखिए पूरा वीडियो..