छलका हथकरघा बुनकरों का दर्द - लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी
🎬 Watch Now: Feature Video
हथकरघा के बुनकर और कारीगरों को कोरोना और लॉकडाउन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. राजधानी रायपुर के रावाभाठा स्थित मैदान में हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया गया है. ETV भारत ने बुनकरों से बातचीत की है. इस दौरान हथकरघा बुनकर परेशान नजर आए.