दुनिया के लिए 'वर्ल्ड किडनी डे', सुपेबेड़ा के लिए अभिशाप - वर्ल्ड किडनी डे
🎬 Watch Now: Feature Video
आज वर्ल्ड किडनी डे है. किडनी की बीमारी और उससे अपनों को खोने का दर्द क्या होता है कोई सुपेबेड़ा में रहने वाले लोगों से पूछे. ये गांव अपने कई अपनों को किडनी की बीमारी की वजह से खो चुका है. यहां के लोग कहते हैं कि दुनिया के लिए होगा World Kidney Day हमारे लिए अभिशाप है.
Last Updated : Mar 11, 2021, 1:49 PM IST