धमतरी में कोरोना ने किया स्टेशनरी व्यापार चौपट - Stationary business down in Dhamtari
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या और इन्हीं दिनों घाटे में चल रहे व्यापार चिंता का सबब बन गए हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप ने तकरीबन सभी कारोबार की हालत खस्ता कर दी है. स्कूल और कॉलेजों के बंद होने से इसका सीधा असर शैक्षणिक व्यवसायों पर भी पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है स्टेशनरी का कारोबार. जुलाई के महीने में स्कूल खुलने के साथ ही छोटे से बड़े सभी व्यवसायी सालभर की कमाई कर लेते थे. इस साल स्कूल बंद होने की वजह से इनकी बिक्री न के बराबर थी. ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े अधिकांश लोग अब अन्य कारोबार की ओर रुख कर रहे हैं. धमतरी शहर में करीब 50 से ज्यादा बुक डिपो संचालित होते हैं. ज्यादातर दुकानदार कोरोना के वजह से हो रहे घाटे से परेशान हैं और अब अन्य व्यवसाय की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. कुछ दुकानदार अपने घाटे को कम करने के लिए बुक डिपो के साथ प्रिंटिंग, खिलौने तक बेचने को मजबूर हो रहे हैं.