रायगढ़ के एसपी अभिषेक मीणा ने लगाया जनदर्शन - jan darshan in raigarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ में आम जनता की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा (Raigarh Superintendent of Police Abhishek Meena) ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में जनदर्शन (SP Abhishek Meena jan darshan program) लगाया. जनदर्शन कार्यक्रम में एसपी द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समय-सीमा में निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रशासन का समुचित सहयोग करने को कहा गया.