बालोद: बीजेपी लगातार तेजी में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. शनिवार को बीजेपी ने गुंडरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा की. यहां से बीजेपी ने प्रमोद जैन को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारी पर पार्टी की तरफ से मुहर लगने पर प्रमोद जैन के हौसले बुलंद है. उन्होंने गुंडरदेही में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा किया.
"ट्रिपल इंजन सरकार से होगा विकास": मीडिया से बात करते हुए प्रमोद जैन ने कई दावे किए. उन्होंने दावा किया कि अगर जनता गुंडरदेही में बीजेपी को मौका देती है तो यहां ट्रिपल इंजन की गति से विकास होगा. केंद्र में बीजेपी की सरकार, राज्य में बीजेपी सरकार और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मौका मिलता है तो हम ट्रिपल इंजन के रूप में काम करेंगे. प्रमोद जैन का दावा था कि यहां की जनता चाहेगी कि ट्रिपल इंजन की सरकार यहां पर संचालित हो. जिससे विकास कार्यों में तेजी आए. अध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद जैन ने बताया कि
जब से यहां पर कांग्रेस की सरकार रही तब से नगर पंचायत का विकास 10 साल पीछे गया है. इसको हम सीधे-सीधे अपने लाइन में लेकर आएंगे. हम चाहते हैं कि गुंडरदेही भले छोटा शहर है परंतु यह स्मार्ट शहर के रूप में बनकर उभरे. स्मार्ट शहर से तात्पर्य यह है कि छोटे से जगह में सारी चीजों की उपलब्धता व्यवस्थित हो. यहां पर डिजिटाइजेशन का पूरा पूरा उपयोग किया जा सके- प्रमोद जैन, बीजेपी प्रत्याशी, गुण्डरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष
पार्टी का जताया आभार: प्रमोद जैन ने बीजेपी की राज्य इकाई का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी जिला महामंत्री का दायित्व निभा चुका हूं. इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैंने दावेदारी पेश की थी. पार्टी ने इस दावेदारी को समझा और उन्हें गुंडरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. मैं सत्ता और संगठन और जनता के बीच में तालमेल बिठाकर चलूंगा.