सभा में लेट आने पर सवाल से भड़की महिला सरपंच, ग्रामीणों को दिखाई चप्पल - महिला सरपंच तीजा बाई महिला सरपंच तीजा बाई की करतूत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13173178-thumbnail-3x2-root.jpg)
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेलकी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों की ओर से सरपंच को लेट से आने पर जानकारी मांगी गई. जिस पर महिला सरपंच तीजा बाई ने ग्रामीणों को चप्पल से मारने की धमकी दी. जिसका एक वीडियो सामने आया है. ग्राम पंचायत भेलकी में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जहां तय समय पर लोग पहुंच चुके थे लेकिन सरपंच और सचिव देर से सभा में पहुंचे. जब ग्रामीणों ने सरपंच को देखकर पूछा कि आप समय पर यहां क्यों नही पहुंचे तो सरपंच तीजा बाई ने चप्पल निकालते हुए ग्रामीणों को धमकाने लगी.