भारतीय तटरक्षक बल को मिली नई ताकत, पोरबंदर में कोस्ट गार्ड शिप फ्लीट में 'सजग' शामिल - आइसीजी जहाज 'सजग' पांच अपतटीय

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 13, 2021, 3:12 PM IST

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को एक नया पहरेदार मिल गया है. मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी निर्मित कोस्ट गार्ड फ्लीट में 'सजग' को शामिल किया गया है. आईसीजी 'सजग' जहाज (ICG ship Sajag) को 29 मई को कमीशन किया गया था. कोस्ट गार्ड रीजन (उत्तर पश्चिम) के कमांडर ने बताया है कि यह जहाज बिना बाहरी आपूर्ति के समुद्र में एक महीने तक रह सकता है. यह एक बहुउद्देशीय जहाज है. इसमें 15-16 अधिकारी और 90-100 जवान रह सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आइसीजी जहाज 'सजग' पांच अपतटीय गश्ती जहाजों (five Offshore Patrol Vessel) की श्रृंखला में तीसरे नंबर का है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL Goa)ने इसे पूरी तरह स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है. पीएम मोदी के विजन मेक इन इंडिया (make in india) के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत का ये एक बेहतरीन उदाहरण है. इस पूरे प्रोग्राम को प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर, 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसमें ये जिसमें ये पांच अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित जहाज बनाने का विजन रखा गया था. इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत में इजाफा करना और देश के एक्सक्लूसिव इकोनोमिक जोन की सुरक्षा करना इनको तैयार किए जाने का मकसद है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.