कोरबा : 2020 में सड़क हादसों ने ली 201 लोगों की जान - Data of road accidents in Korba
🎬 Watch Now: Feature Video
हर साल जाते-जाते कई खट्टी-मिठी यादें दे जाता है. 2020 को अगर हादसों का साल कहे तो गलत नहीं होगा. पहले कोरोना महामारी उसके बाद लगातार बढ़ते सड़क हादसों में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरबा जिले की अगर बात करें तो 2020 में 201 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. इस साल सर्वाधिक हादसे बांगो, कटघोरा, उरगा, कुसमुंडा और पाली में दर्ज किए गए हैं. सड़क हादसों के पीछे पुलिस जिले में भारी वाहनों का अधिक दबाव और शराब सेवन को प्रमुख वजह मान रही है. दूसरा पहलू यह भी है कि जिले में सड़क सुरक्षा समिति के बैठकों में की गई सिफारिशों को वर्षों बाद भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.