जांजगीर में कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर, हादसे के बाद 20 फीट दूर जा गिरी युवती, बाल-बाल बची जान - scooty Woman injured in accident
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है. यहां एक नर्स स्कूटी से जा रही थी. तभी एक कार सवार ने नर्स की स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में वह 20 फीट दूर जा गिरी. इस दुर्घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे के बाद युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांजगीर के सक्ती थाना इलाके में सक्ती निवासी नर्स इंदू टोप्पो सुबह 9.30 बजे ड्यूटी जा रही थी. इंदू देवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. सुबह से बारिश हो रही थी. जिसके कारण उन्होंने रेन कोट पहना हुआ था. वह सड़क के किनारे से स्कूटी चलाकर जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ.