नगर सरकार : अंबिकापुर के चांदनी चौक से जानिए जनता की राय - अंबिकापुर जनता की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबिकापुर : चांदनी चौक में नई बसाहट की वजह से यहां विकास नहीं हो पाया है. इस क्षेत्र में वार्ड क्रमांक- 22 शहीद वीरनारायण वार्ड में 2291 मतदाता, वार्ड क्रमांक 23 लरंगसाय वार्ड में 2613 मतदाता वार्ड क्रमांक 30 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में 2578, वार्ड क्रमांक 35 गुरुद्वारा वार्ड में 2192 और वार्ड क्रमांक 36 महामाया वार्ड में 1891 मतदाता हैं. तो जानते हैं यहां की जनता की राय.