धान पंचायत छत्तीसगढ़ 2021: सरगंवा धान खरीदी केंद्र में पुराने बारदाने बना किसानों के लिए सिरदर्द - Chhattisgarh Paddy Panchayat 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy purchased in Chhattisgarh) का काम तेजी से चल रहा है. धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं और दिक्कतों का जायजा लेने ETV भारत में किसान पंचायत कर रहा है. धान खरीदी केंद्रों में जाकर ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की टीम किसानों के साथ चौपाल कर रही है और यह जनाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसानों के लिये व्यवस्था दुरुस्त है या फिर किसी समस्या से किसान जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में अम्बिकापुर के नजदीक सरगंवा धान खरीदी केंद्र (Sarganwa Paddy Purchase Center Ambikapur) में किसान चौपाल लगाई. इस खरीदी केंद्र में किसान व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये, पीने के पानी, टोकन सिस्टम, धान खरीदी का सिस्टम, शौचालय की व्यवस्था, धान के रखरखाव सहित तमाम सुविधाओं से किसान संतुष्ट नजर आये. लेकिन बारदाने की समस्या से यहां भी किसान दो चार हो रहे हैं. यहां बारदाना तो हैं लेकिन बारदाना पुराना और फटा हैं. फटे पुराने बारदाना धान ना सिर्फ खराब होता है बल्कि वजन भी कम होता है. जिसका खामियाजा धान खरीदी समितियों को भुगतना पड़ता है. क्योंकि किसान वजन कर अपना धन दर्ज करा देते हैं, लेकिन उठाव के बाद लास्ट में जब समितियां हिसाब बनाती हैं तब कुल वजन शॉर्ट हो जाता है. फिर सहकारी समितियों से रिकवरी करने जैसे मामले सामने आते हैं.