बस्तर एनएमडीसी स्लरी पाइपलाइन के लिए घर तोड़ने से ग्रामीण प्रभावित, प्रशासन से की मुआवजे की मांग - Latest Chhattigarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
NMDC demolished dozens houses for laying slurry pipeline: किरंदुल बचेली से नगरनार इस्पात संयंत्र तक बिछाई जाने पाइपलाइन से लोग प्रभावित हैं. एनएमडीसी ने (slurry pipeline In Basta) अपनी स्लरी पाइपलाइन बिछाने के लिए पंडरीपानी, नागर जोड़ी एवं कोटपाल गांव में आधा दर्जन घरों को तोड़ दिया गया है. इन गांवों के ग्रामीणों ने आज कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर बिना मुआवजा दिए घरों को तोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से फरियाद की है.