छत्तीसगढ़ में तत्काल हस्तक्षेप कर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराये केंद्र सरकार : सुनील कुमार सोनी - कांग्रेस सांसद दीपक बैज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर के बीजेपी सांसद सुनील कुमार सोनी ने संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति और इसकी स्वीकृति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 7.81 लाख प्रधानमंत्री आवास की राशि करीब 11 हजार करोड़ रुपये लौट गई है. उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करके छत्तीसगढ़ के गरीब भाई-बहनों को न्याय दिलाने का आग्रह किया. इसके जवाब में बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज (Congress MP Deepak Baij) ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि 2020-21 और 2021-22 के लिए अभी तक केंद्र सरकार ने जारी नहीं की है. केंद्र सरकार हमारी 60 प्रतिशत की राशि दे दे.