लवकुश की जन्मस्थली मानी जाती है छत्तीसगढ़ की ये जगह - बलौदाबाजार का तुरतुरिया
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार: राम वन गमन पथ में शामिल स्थलों के विकास के लिए प्रथम चरण में कसडोल तहसील के तुरतुरिया को शामिल किया हैं. जनश्रुति के अनुसार तुरतुरिया स्थित वाल्मीकि आश्रम में भगवान श्रीराम के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली हैं.इसी वजह से हर रोज हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ETV भारत आपको तुरतुरिया की रोचक मान्यताओं के बारे में बता रहा है.