ये है पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाली किन्नर अक्षरा की कहानी - किन्नर अक्षरा की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
अब तक भारतीय समाज में किन्नर या तो शुभ कार्य में बधाई गाते दिखते थे या फिर ट्रेन में लोगों को दुआएं देते. अब तक इनकी आजीविका के यही कुछ माध्यम थे, लेकिन सरगुजा में एक किन्नर छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुई और सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन भी किया.