चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी - जय व्यापार पैनल
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में जय व्यापार पैनल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में 30 साल बाद व्यापारी एकता पैनल का वर्चस्व टूटा है. शुरुआत से ही चैंबर चुनाव को लेकर परिवर्तन की लहर देखी जा रही थी. इस बार योगेश अग्रवाल की जगह पर अमर परवानी को अध्यक्ष चुना गया है. महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा को जीत मिली है. ETV भारत ने जीते गए प्रत्याशियों से खास बातचीत की है.