VIDEO: योग दिवस पर कड़कड़ाती ठंड और रेतीली भूमि पर ITBP और BSF के जवानों ने किया योग - ITBP और BSF के जवानों ने किया योग
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों ने भी योग कर इस दिन को मनाया है. इस मौके पर लद्दाख में ITBP के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया. ITBP के जवानों (ITBP jawans) ने लद्दाख में एक बॉर्डर आउट पोस्ट के पास 15,000 फीट की ऊंचाई पर भी योग किया है. इसी के साथ राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने योग किया. ऊंटों के साथ रेतीली धरती पर जवानों के योग करने का ये नजारा देखते ही बन रहा था. जवानों ने खुले आसमान के नीचे रेतीली जमीन पर योग किया. उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन योग करना जरूरी बताया. इस साल 2021 में योग दिवस की थीम 'योगा फॉर वेलनेस' रखी गई है.
Last Updated : Jun 21, 2021, 3:17 PM IST