छत्तीसगढ़ के मत्स्य कृषक को वो सम्मान मिला जो साल में सिर्फ एक किसान को मिलता है - Imran Khan Dhamtari
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी जिले में संचालित एमआईके फिश कंपनी के संचालक को मछली पालन और उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इन्हें बेस्ट प्रोफाइल ट्री फर्म संवर्ग के तहत सम्मानित किया गया है. सिहावा क्षेत्र के साथ पूरे देश में मत्स्य पालन के क्षेत्र में एमआईके फिश कंपनी ने एक नया मुकाम स्थापित किया है. यही वजह है कि हाल ही में विश्व मत्स्य दिवस के मौके पर भारत सरकार ने एपीसी म्यूजियम हॉल पूसा कैंपस, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इमरान खान को इस राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा है. यह पुरस्कार पूरे भारत में केवल एक ही मत्स्य कृषक को मिलता है. ये उन्हें दिया जाता है, जो उच्चतम खतरे उठाकर मत्स्य पालन की ज्यादातर पद्धतियों पर काम करते हैं.
Last Updated : Dec 29, 2020, 12:57 PM IST