भगवान गणेश के वरदाय स्वरूप की पूजा का महत्व - Importance of worshiping the boon form
🎬 Watch Now: Feature Video
भगवान गणेश को वरदाय नम: का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्हें यह आशीर्वाद भगवान भोले नाथ और माता पार्वती से मिला था. इसलिए भगवान गणेश को अच्छे वरदान और मंगल वरदान देने वाला बताया गया है. उन्होंने जब अपने माता पार्वती और पिता भगवान भोलेनाथ की परिक्रमा पूरी की थी. तब उन्हें यह आशीर्वाद मिला था. उनके इस रूप का मतलब है कि हमें अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए उन्हें खुश रखना चाहिए.