खुशखबरी: 1 मार्च से आम लोगों को भी लगेगा कोरोना का टीका - छत्तीसगढ़ में आम लोगों को टीका
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से अब आम लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि अब शासकीय अस्पतालों में भी आम लोग टीका लगवा सकेंगे. लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं. जिसके मुताबिक 60 साल ज्यादा उम्र के लोग और 45 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जो को-मॉर्बिडिटी के शिकार हैं, यानि ऐसे लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है .जिससे वे कोरोना से जल्दी ग्रसित हो सकते हैं, ऐसे लोगों को ही अभी वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए हर संभाग में दो केंद्र शुरू किए जाएंगे. निजी अस्पतालो में टीका लगाने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी. इसके साथ ही वैक्सीन की जो निर्धारित कीमत होगी वो भी लोगों को देनी होगी.