कभी प्रहरियों से घिरे हुए बीजापुर राजमहल की बदहाली - पुरातात्विक धरोहर
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर संभाग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है. यहां ऐसी की धरोहर हैं जो कई सालो पुरानी है. रियासतकालीन है. इन प्राचीन धरोहरों का अपना अलग महत्व है. ये धरोहर संभाग की पहचान है. ऐसी ही एक पुरातात्विक धरोहर है बीजापुर में. 1900 ईसवी में बना बीजापुर का राजमहल. बीजापुर के राजमहल की भव्यता देखते ही बनती है. लेकिन संरक्षण के अभाव में आज ये राजमहल खंडहर में तब्दील हो चुका है.