80 हजार दीयों से जगमगाया ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज होगा रिकॉर्ड - महापौर सफिरा साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे बड़े तालाब में शुमार और बस्तर (Bastar) की ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर ( Historic lake Dalpat Sagar) आज लगभग 80 हजार दियों (80 thousand lamps) से जगमगा उठा. दरअसल जिला प्रशासन (district administration) द्वारा दलपत सागर (Dalpat Sagar) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इसकी कायाकल्प बदलने के बाद आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के मौके पर सभी शहर वासियों ने इस दलपत सागर के परिसर में 80 हजार दिये जलाए. वहीं, एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ऐतिहासिक दलपत सागर में दीए जलने से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज कराया जा रहा है. इस मौके पर बस्तर के आईजी सुंदर राज पी (Bastar IG Sundar Raj P), एसपी जितेंद्र सिंह मीणा (SP Jitendra Singh Meena), कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal), महापौर सफिरा साहू (Mayor Safira Sahu) और आयुक्त प्रेम कुमार पटेल के साथ-साथ सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.