बेसुध सिस्टम! पैसे देने के लिए बैंक ने इतना इंतजार कराया कि किसान बेहोश हो गया - kanker news
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: धान खरीदी के लिए परेशान किसानों की तस्वीरों के बीच ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा. जिले के सहकारी बैंक के सामने हर रोज अन्नदाता अपनी राशि के लिए लाइन लगाते हैं. भूखे-प्यासे किसानों को घंटों बैंक की मेहरबानी का इंतजार करना पड़ता है. सुबह से आए किसानों को न पीने के लिए पानी मिलता है और न शौचालय की सुविधा है. ETV भारत जब पहुंचा तो, बेहोशी की हालत में अन्नदाता देखने को मिला...