बंजर जमीन में पहले लगाए आम के पौधे, अब मूंगफली की दोहरी फसल से किसानों की बदली तकदीर - Farmers benefit in Korba
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा में जो जमीन आज से 7 साल पहले तक बंजर थी, वहां अब फलों के राजा आम का राज है. इतना ही नहीं एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक की खाली जमीन पर मूंगफली भी उगाई जा रही है. खेती में इस नवाचार (Innovation in farming) से कोरबा के किसानों को फायदा हो रहा है. नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) की मदद से किसानों ने खेती की शुरूआत की थी.