कांकेर की 'ख्वाब' का सपना जानकर पूरे परिवार को करेंगे सैल्यूट - अंगदान महादान
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आपकी जिंदगी के बाद भी आपके शरीर के अंग किसी और के काम आ जाए तो इससे बेहतर शायद ही आपके जीवन के लिए कुछ हो. वो इंसान महान ही होगा जो मरने के बाद दूसरों की जिंदगी को बेहतर बना जाए या जीने का मौका दे दे. कांकेर के आमापारा के एक परिवार ने कुछ ऐसा किया है, जिसे सुन आप पूरे परिवार को सैल्यूट करेंगे.