नगर सरकार : राजनांदगांव के वार्ड 17 की जनता की राय - वार्ड 17 की जनता की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: शहर के वार्ड नंबर 17 में लोगों से रूबरू होने पर पता चलता है कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को लेकर के काफी दिक्कतें हैं. सालों से नालियों निर्माण तक नहीं हो पाया है. पुरानी नालियों में अक्सर गंदगी जाम रहती है. वहीं ड्रेनेज सिस्टम ही पूरी तरीके से फेल है. सालों से जो बसावट शहर के वार्ड 17 को मिली है. उसमें अब तक के कोई परिवर्तन नहीं आया बल्कि अतिक्रमण के चलते अंदरूनी भाग की सड़कें भी सकरी हो चुकी है. ऐसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर हम वार्ड के लोगों से रूबरू हुए. वार्ड के लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज भी वंचित होना पड़ रहा है जोकि गलत है.