VIDEO: गर्मी दूर करने के लिए तालाब में कूद पड़ा हाथी का दल - तालाब में हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद में हाथियों के दल का ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. एक साथ 17 हाथियों का पूरा कुनबा जब अपनी मस्ती में आया, तो नजारा देखने लायक था. ये दल दिनभर घने जंगलों में था. खुले तालाब में ये हाथी नहाते और खूब मस्ती करते दिखे. गरियाबंद का यह इलाका इनके लिए बेहद नया है. पहली बार हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले के कोचवाय और हरदी के जंगल में पहुंचा.