कवर्धा: नदी में बाढ़ आने से निर्माणाधीन पुल में लगा सांचा बह गया - र्माणाधीन पुल में लगा सांचा बह गया
🎬 Watch Now: Feature Video
पंडरिया ब्लॉक के कामठी और मुनगाडी के बीच पुल का निर्माण किया जा रहा था. नदी में बाढ़ आने से पुल का सांचा बहा गया. कवर्धा के वनांचल क्षेत्रों मे दो दिनों से तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. इसी के चलते आगर नदी में बाढ़ आ जाने से निर्माणाधीन पुला का सांचा बाढ़ में बह गया. मामला कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत कामठी और मुनगाठीह के बीच स्थित आगर नदी के निर्माणाधीन पुल का है. जहां आज बारिश के चलते नदी में बाढ़ आने से पुल निर्माण के लिए लगाऐ सांचा बाढ़ में भरभराकर बह गया.