VIDEO: रायपुर में डॉग एंड कैट शो, देखिए इनके करतब - Raipur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर : राजधानी के सुभाष स्टेडियम में रविवार को डॉग एंड कैट शो का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ज्यादातर डॉग विदेशी नस्ल के दिखे. इसमें जर्मन शेफर्ड, लेब्रा डॉग के अलावा जर्मन हस्की, अमेरिकन बुलडॉग, नेपोलियन जैसे अलग-अलग नस्ल के डॉग शामिल थे. इस शो में अलग-अलग कैटगरी में कंप्टीशन किया गया. जिसमें डॉग्स ने भी स्टंट दिखाए. शो में चाइना के सबसे कम हाइट और सबसे कम वजन का डॉग चीवावा नस्ल का था, जिसकी उम्र ढाई साल और वजन 1 किलो 300 ग्राम था, जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा.