ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के हालात पर बोलते-बोलते रो पड़े डॉक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना से हालात बेहद खराब हो गए हैं. अस्पतालों में कहीं ऑक्सीजन नहीं है तो कहीं बिस्तरों की कमी है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन और वहां के स्वास्थ्य कर्माचारी भी मजबूर हैं. डॉक्टर्स भी बेबस हैं. इस बीच ETV भारत आपको एक ऐसे डॉक्टर से मिला रहा है जो हालात को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए. दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के MD डॉ. एससीएल गुप्ता ऑक्सीजन की कमी पर बोलते-बोलते रो पड़े. कोरोना संकंट के बाद ऑक्सीजन संकट को लेकर उनका दर्द छलक पड़ा. दिल्ली के अस्पतालों में हालात ये हैं कि डॉक्टर्स मरीजों और उनके परिजनों से अपील कर रहे हैं कि जहां भी उन्हें ऑक्सीजन मिल रहा है वे मरीजों को वहां ले जाएं. ताकि कहीं तो उनकी जान बच जाए. डॉ. गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में किसी की मां, किसी के पिता और किसी के बेटे की मौत हो रही है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं.