देखिए कैसे लगेगी कोरोना की वैक्सीन - कोरोना टीकाकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोरबा जिले के तीन केंद्रों में ड्राई रन किया गया. शहर के टीपी नगर स्थित साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तैनात थी. इस दौरान मॉकड्रिल के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. जिसके बाद 5 मिनट के भीतर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. शुक्रवार को किए गए ड्राई रन की प्रक्रिया के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक रहा और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. हालांकि यह केवल एक रिहर्सल है. जब लोगों को वास्तव में वैक्सीन लगाया जाएगा तभी तैयारियों का बेहतर आंकलन होगा.