क्या राज्य में फर्जी NGO पर कोई निगरानी है? - गैर सामाजिक संस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर सामाजिक संस्थाएं और NGO (non-governmental organization) सक्रिय हैं. राज्य में करीब 45 हजार 500 एनजीओ पंजीकृत हैं. 89 हजार से ज्यादा सोसायटी रजिस्टर्ड हैं. हैरत की बात तो यह है कि राज्य सरकार के पास भी NGO का आंकड़ा मौजूद नहीं है. यानी कई NGO बगैर रजिस्ट्रेशन के काम कर रहे हैं. यही नहीं वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दान इकट्ठा कर रहे हैं.