गोवर्धन पूजा के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने झेला सोंटे का वार, अनिष्ट टालने के लिए परंपरा - raipur news
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: गोवर्धन पूजा के मौके पर सीएम भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग जिले के कुम्हारी और जंजगिरी गांव पहुंचे थे. हर साल की तरह इस बार भी सीएम भूपेश बघेल ने सबकी मंगलकामना के लिए सोंटे का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. सोंटे खाने के पीछे मकसद है कि इससे अनिष्ट टल जाते हैं और खुशहाली आती है.