सीएम बघेल ने इस कविता के जरिए कहा- 'प्यार है आपका' - रायपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कविता के साथ बजट भाषण खत्म किया. साल 2021-22 के वार्षिक वित्तीय विवरण और अनुदान की मांगों को सीएम भूपेश बघेल ने कविता के जरिए बयां किया. जिसकी लाइनें इस तरह हैं. 'रास्तों की अड़चनों से हम कभी डरते नहीं. बात हो जाए जब न्याय की तो पीछे कभी हटते नहीं'.
Last Updated : Mar 1, 2021, 2:18 PM IST