VIDEO: माननीयों पर चढ़ा छेरछेरा का रंग, गाया ये गीत - छत्तीसगढ़ छेर छेरा पर्व मनाए राजनेता
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में छेर छेरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री और सांसद शामिल हुए हैं. जहां राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने ETV भारत के कैमरे पर छेर छेरा पर गाया जाने वाला पारंपरिक गीत गाया.